Thursday, November 22, 2018

करतारपुर कॉरिडोर को केंद्र की मंजूरी, गुरुदासपुर से पाकिस्तान सीमा तक बनेगा

मोदी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक में करतारपुर कॉरिडोर बनाने को मंजूरी दी। इसका निर्माण गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा तक किया जाएगा। इसके अलावा सरकार पाकिस्तानी क्षेत्र में कॉरिडोर के विकास और निर्माण के लिए वहां की सरकार से भी अपील करेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि केंद्र सरकार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को गुरुनानक देवजी की 550वीं जयंती मनाने के लिए कहेगी।

जेटली ने कहा, ''गुरुनानक देवजी ने करतारपुर साहिब में 18 साल बिताए थे। यह स्थान भारतीय सीमा से कुछ किलोमीटर अंदर पाकिस्तान में है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भारत की सीमा पर खड़े होकर दर्शन की सुविधा भी है। कैबिनेट बैठक में गुरुदासपुर के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया गया।''

केंद्र सरकार मुहैया कराएगी फंड

जेटली से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्ववीट किया कि करतारपुर कॉरिडोर में सभी तरह की सुविधाएं होंगी। इसके लिए केंद्र सरकार फंड देगी। साथ ही गुरुनानक देवजी की शिक्षाओं का यूनेस्को के जरिए वैश्विक भाषाओं में अनुवाद कराया जाएगा। इसके अलावा सुल्तानपुर लोधी को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा।

स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे 
जेटली ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2019 में दुनियाभर में गुरुनानक देवजी की 550वीं जंयती बड़े स्तर पर मनाने का फैसला लिया है। देश में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की निगरानी करने वाली कमेटी की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे। रेलवे गुरुनानक देवजी से जुड़े पवित्र स्थलों के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। दिल्ली में एक इंटरनेशनल समिट भी कराई जाएगी।

सिद्धू और अमरिंदर ने विदेश मंत्री को लिखे थे पत्र
करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर उस वक्त सियासत गरमाई थी, जब नवजोत सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में गए थे। इस दौरान उनके पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर विवाद हुआ। सिद्धू ने अपने बचाव में कहा था कि जब बाजवा ने उनसे करतारपुर का रास्ता खोलने की बात कही तभी उनसे गले मिले। इसके बाद सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस मामले में पत्र लिखकर करतारपुर का रास्ता खोलने की मांग की थी।

Tuesday, November 6, 2018

कुछ ही सेकंड में बिके One Plus 6T लॉन्च इवेंट के इनवाइट वाउचर

बहुप्रतीक्षित प्रीमियम स्मार्टफोन Oneplus 6T के लॉन्च इवेंट 'Unlock the Speed' के लिए इनवाइट वाउचर्स की 17 अक्टूबर सुबह 10 बजे से Oneplus.in पर बिक्री शुरू हुई। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पॉर्ट्स कॉम्पलेक्स में केडीजेडब्ल्यू स्टेडियम में 30 अक्टूबर को होने वाले इस इवेंट का फैन्स में इतना जबरदस्त क्रेज़ है कि इनवाइट वाउचर कुछ ही सेकंड में आउट आॅफ स्टॉक हो गए। सेल लाइव होते ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी कुछ प्रशंसकों की कार्ट में इनवाइट वाउचर शामिल नहीं हो सके।

गौरतलब है कि 999 रुपये का भुगतान कर लॉन्च इवेंट के वाउचर पाने में सफल रहे प्रशसंकों को लॉन्च वेन्यू पर वनप्लस 6टी को एक्सपीरियंस करने का शानदार मौका भी मिलेगा। इतिहास के सबसे बड़े इस कम्यूनिटी इवेंट में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को सुपर एड—आॅन्स और वनप्लस मर्चेंडाइज का शानदार गिफ्ट हैम्पर मिलेगा। जो लोग इस इवेंट के वाउचर्स नहीं खरीद सके हैं वे इसकी लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे।

OnePlus 6T की प्री बुकिंग जारी
देशभर में जबरदस्त सनसनी फैला चुके बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T की प्री—बुकिंग Amazon.in पर जारी है। इसे 1000 रुपए के अमेजॉन पे गिफ्ट कार्ड के साथ प्री बुक कर सकते हैं। इसके बाद आपको 1490 रुपए की कीमत के टाइप—सी बुलेट इयरफोन मुफ्त मिलेंगे और साथ ही 500 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। यदि आप OnePlus 6T की प्री बुकिंग करना चाहते हैं तो इस लाइव पेज पर जाएं

फास्ट एंड स्मूथ OxygenOS
OnePlus 6T फोन आॅक्सीजनओएस पर आधारित होगा जो आपकी फिंगर्स की तेजी और इशारों को बहुत स्मार्ट तरीके से समझता है। इस स्मार्ट आॅपरेटिंग सिस्टम से आप फास्ट और स्मूथ नेविगेशन का एक्सपीरियंस ले सकेंगे और साथ ही आपका रीसेंट एप तक पहुंचने का तरीका भी आकर्षक तरीके से बदल जाएगा।

फास्ट स्क्रीन अनलॉक
OnePlus 6T कंपनी का पहला ऐसा डिवाइस होगा, जिसमे फ्यूचरिस्टिक स्क्रीन अनलॉक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। फोन को ज्यादा पावरफुल बनाते हुए इसमें 3700 mAh की बैटरी भी लगाई गई है। वनप्लस की लोकप्रिय फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस यह स्मार्टफोन युवा वर्ग को काफी पसंद आएगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि इस फोन का कैमरा भी खास होगा। हालांकि अभी इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।